थाना एका पर पंजीकृत दहेज हत्या के मुकदमे के 03 अभियुक्तों को थाना एका पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना प्रभारी एका द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 207/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिशेष अधि0 में गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से थाना एका पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.चरन सिंह पुत्र स्व. महिपाल सिंह 2.राहुल पुत्र चरन सिंह व एक नफर अभियुक्ता 3.श्रीमती सुदामा देवी पत्नी चरन सिंह निवासीगण महावीरगंज थाना जलेसर जिला एटा को पुलिस टीम थाना एका द्वारा आज दि0- 14.07.2023 को शीशिया पुल से बसुंधरा की तरफ रोड़ से गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. चरन सिंह पुत्र स्व. महिपाल सिंह निवासी महावीरगंज थाना जलेसर जिला एटा ।
2. राहुल पुत्र चरन सिंह व एक नफर निवासी महावीरगंज थाना जलेसर जिला एटा ।
3. श्रीमती सुदामा देवी पत्नी चरन सिंह निवासी महावीरगंज थाना जलेसर जिला एटा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त चरन सिंह-
1. मु0अ0सं0 207/2023 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 द0प्र0एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल-
1. मु0अ0सं0 207/2023 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 द0प्र0एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता सुदामा देवी-
1. मु0अ0सं0 207/2023 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 द0प्र0एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
शीशिया पुल से बसुंधरा की तरफ रोड़ से थाना एका, फिरोजाबाद दिनांक 14.07.2023 समय 10.05 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री हरिदास यादव थाना एका, फिरोजाबाद ।
3. है0का0 204 राकेश कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
4. का0 1339 राजू बंसल थाना एका, फिरोजाबाद ।
5. का0 438 विनीत कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
6. म0का0 131 आराधना थाना एका, फिरोजाबाद ।