कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में किया अनशन
फिरोजाबाद। पीयूष वर्षायोग समिति ने कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या पर रोष प्रकट करते हुए अनशन किया। साथ ही एसपी सिटी को कनार्टक सरकार के विरोध में ज्ञापन सौंप, मुख्यमंत्री जी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
गुरूवार को वर्षा योग समिति और बालयोगी मुनि अमित सामगर महाराज के सानिध्य नसिया जी दिगंम्बर जैन मंदिर में क्रमिक अनशन शुरू हुआ। इसके बाद जैन मुनि के निधन पर विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। जैन समाज के लोगों ने जैन मुनि की हत्या को लेकर गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने अपने विचार रखे और सरकार से कार्रवाई की मांग की। वहीं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कर्नाटक सरकार एवं यूपी सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इस दौरान संजय जैन, सत्येंद्र जैन, प्रदूमन जैन ने हत्या को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में चंद्रप्रकाश जैन, संजय जैन रैमजा, प्रदीप जैन, अरुण जैन, ललीतेश जैन, प्रवीण जैन, संभव प्रकाश जैन, रतन जैन, नीतेश अग्रवाल जैन, संजय जैन पीआरओ रहे।