यातायात पुलिस जागरुकता एवं कार्यवाही अभियान
🟥 जनपद में चाक-चौबंद यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों के अनुपालन में यातायात पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए राँग साइड चलने पर दिनाँक 12-07-2023 को 93 वाहनों के किये गये चालान ।
⬛ 01 दिवस के अन्तर्गत ही यातायात पुलिस टीम द्वारा कुल 214 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर चालान की कार्यवाही की गयी है।
🟪 यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों एवं ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया जा रहा है ।
🟨 ट्रैक्टर ट्रॉली , लोडर वाहनों में बैठने वाले सवारियों को उतारकर चेतावनी दी गयी है कि कभी भी लोड़र वाहनों में नही बैठेगे और यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करेगें ।
🟩 राँग साइड चलने वालों पर अभियान चलाकर यातायात पुलिस टीम द्वारा की जा रही है प्रभावी कार्यवाही ।
🟫 ट्रैफिक सिंगनलों पर शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा ITMS के माध्यम से ऑनलाइन चालन कर दिया जायेगा ।
🟦 जनपद में यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित किये गये रुट पर ही अपने-अपने ऑटो/ई-रिक्शा चलाये अन्यथा आपके वाहन को सीज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनांक 12.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक यातायात ने मय टीम के शहर की यातायात व्यवस्था / सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़कों पर विपरीत दिशा (रोंग साइड) चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी जिसमें रोड पर रोंग साइड चलने वाले 93 वाहन चालको के MV Act में चालान किये गये साथ ही साथ वाहन चालको एंव पैदल चलने वाले यात्रियों को यातायात नियमों के वारे में जानकारी दी गयी है, ऑटो / टैम्पो, ई-रिक्शा चालकों को जगह- जगह एकत्रित कर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा निर्धारित रुट पर ही आटो / ई-रिक्शा चलाने के लिए निर्देशित किया गया,अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को समझाया गया तथा ट्रैक्टर ट्रॉली व लोडर में ले जा रहे वाहनों में से सवारियों को उतारकर चेतावनी दी गयी कि लोडिंग वाहनों में नही बैठेगे, इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 214 वाहनों के चालान किये गये है ।