फिरोजाबाद। नन्हें-मुन्हें बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट के सहयोग से संस्कारशाला कबीर नगर खेड़ा स्थित राठौर धर्मशाला में संचालित की जा रही है। संस्कारशाला में नन्हें-मुन्हें जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।
संस्कारशाला का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर और उज्जवल बना सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा वह ज्योति है जो हमारे जीवन में प्रकाश का दीपक जलाती है। हमें शिक्षा की महत्वता को समझना चाहिए और शिक्षा ग्रहण करना हर बच्चे का अधिकार है। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा बच्चों हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान अतर सिंह प्रेमी, सौरभ लहरी, दिलीप कुमार प्रजापति, मुन्नालाल राठौर, रामपाल राठौर, विपिन राठौर आदि मौजूद रहे।