आज दिनांक 12/07/2023 को एक मासूम बच्चा प्रिंश उम्र करीब 2 वर्ष पुत्र शेखर निवासी न्यू इंदिरा नगर एटा रोड थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद जो अपना नाम पता नहीं बता सकता था, खेलते-खेलते अपने घर से कहीं दूर निकल गया । जिसको उसके परिजनों ने काफी तलाश किया किंतु वह नहीं मिला। परिवारीजनों द्वारा सूचना थाना टूण्डला पर दी गयी जिसमें सूचना मिलने के उपरांत थाना प्रभारी टूंडला द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर उक्त बच्चे को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ढाबा व आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश कराया गया । काफी कठिन परिश्रम के उपरांत उक्त बच्चे को लगभग 04 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर, उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । म0उ0नि0 अलवीना पठान चौकी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला ने बताया कि बच्चे को पाकर उसकी माताजी भावुक हो गयी व परिजन बहुत खुश हुए और थाना पुलिस का आभार प्रकट किया ।