होटल चैकिंग अभियान दिनांक 12-07-23 जनपद फिरोजाबाद ।
🟪🟢आज दिनांक 12-07-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के विभिन्न रेस्टोरेंट / गेस्टहाउस / होटलों को चैक किये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर द्वारा होटल गर्ग, प्रभारी निरीक्षक उत्तर द्वारा स्टार होटल एण्ड रेस्टोरेंट , प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ द्वारा ओम होटल, प्रभारी निरीक्षक रजावली द्वारा त्रिमूर्ती होटल, प्रभारी निरीक्षक पचोखरा द्वारा ठा0 अमीर होटल एण्ड मैरिज होम, प्रभारी निरीक्षक नगला सिंघी द्वारा किशन होटल मोहम्मदाबाद आदि होटलों मे जाकर आगंतुक रजिस्टर को चैक करते हुए, होटलों में ठहरे हुए व्यक्तियों की आइडी (पहचान पत्र) को चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
About Author
Post Views: 169