जमीन को लेकर एक वृद्ध दीनदयाल की हत्या के मुकदमें में थाना बसई मौ0पुर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र व अन्य 01 अभियुक्त को मय आलाकत्ल बरामद कर गिरफ्तार किया ।

🟨 अभियुक्तों द्वारा तार से गला घोटकर वृद्द की गयी थी हत्या ।

⬛ मृतक दीनदयाल का पुत्र दीपक उर्फ दीपू अपने नाम कराना चाहता था जमीन जबकि मृतक अपने पोते को देना चाहता था जमीन ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये व घटना का अनावरण हेतु टीम गठित करते हुये तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के पर्येवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.07.2023 को मु0अ0सं0 105/2023 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्तो को मुखिबर की सूचना पर ग्राम शंकरपुर के पासं शमशान के पास बनी धर्मशाला के नजदीक से अभियुक्त 1. दीपक उर्फ दीपू पुत्र दीनदयाल 2. छविराम पुत्र तेजपाल को मय आलाकत्ल के समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.07.2023 को थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मडुआ (ऊपर वाला) में मृतक दीनदयाल पुत्र बिन्टू उर्फ वृदांवन निवासी मडुआ (ऊपरवाला) थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद को उसके सगे इकलौते पुत्र अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम मडुआ थाना बसई मो0पुर फिरोजाबाद द्वारा सहअभियुक्तो 1. छविराम पुत्र तेजपाल 2. कान्हा पुत्र रामवीर 3. राधेश्याम पुत्र मोतीराम निवासीगण ग्राम मडुआ थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद के साथ मिलकर हत्या कर दी गयी थी। वादिया श्री रजनी देवी के ससुर की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना बसई मो0पुर पर मु0अ0सं0 105/2023 धारा 302 भादवि0 बनाम 1. दीपक उर्फ दीपू पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम मडुआ थाना बसई मो0पुर फिरोजाबाद 2. छविराम पुत्र तेजपाल 3. कान्हा पुत्र रामवीर 4. राधेश्याम पुत्र मोतीराम निवासीगण ग्राम मडुआ थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- दीपक उर्फ दीपू पुत्र दीनदयाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मडुआ थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
2- छविराम पुत्र तेजपाल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम मडुआ थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
फरार अभियुक्त- 3- कान्हा पुत्र रामवीर 4. राधेश्याम पुत्र मोतीराम निवासीगण ग्राम मडुआ थाना बसई मोहम्मदपुर ।
बरामदगीः-
1. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सफेद तार 02 मीटर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 105/2023 धारा 302 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त छविराम उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 105/2023 धारा 302 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना बसई मौ0पुर पुलिस टीमः-
1- थानाध्यक्ष श्री विपिन कुमार ,2-उ0नि0 अमर सिंह चौकी प्रभारी चन्द्रवार 3-उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह राघव 4-हे0कां0 953 ललित शर्मा 5-कां0 1183 अंकित कुमार 6-कां0 1337 शुकीन खान ।
👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया