सोशल मीडिया सेल द्वारा किए गये व्यापक प्रचार-प्रसार एवं थाना नगला खंगर पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप दिनांक 08-07-2023 को घर से गायब हुए 04 बच्चों को ट्रेन से सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।

बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को कहा “धन्यवाद” ।

दिनाँक 08-07-2023 को संजू पुत्र राजपाल निवासी नगला फतेह थाना क्षेत्र नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ने थाना नगला खंगर पर सूचना दी है कि दिनाँक 07-07-23 को वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गए थे । घर पर अपने 04 बच्चों 1- कृपा उम्र 12 वर्ष 2-सागर उम्र 8 वर्ष 3-राजनंदनी उम्र 5 वर्ष 4-मंजू उम्र 3 वर्ष को रोजाना की तरह घर छोड़ गए थे शाम को मजदूरी से वापस आए तो चारों बच्चे घर पर नहीं मिले हैं । उक्त चारों बच्चों को काफी खोजने पर भी कोई पता नहीं चल सका है । सूचना के आधार पर थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा मामले में बच्चों की गुमशुदगी के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया था ।

गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में 08 टीमों का गठन किया गया था साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों की पहचान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था । गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते हुए पम्पलेट छँपवाकर, प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर व्यापक सर्च अभियान चलाया गया एवं आस पास के जनपदों से समन्वय कर बच्चों की तलाश की जा रही थी ।

आज दिनाँक 10-07-2023 एक व्यक्ति संजय, जो ट्रेन से इटावा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के फोटो पहचान कर थानाध्यक्ष नगला खँगर को फोन कर सूचना दी कि उक्त चारों बच्चे ट्रेन में बैठकर दिल्ली की तरफ जा रहे है । ट्रेन अभी फिरोजाबाद स्टेशन से गुजरी है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पहले से टूण्डला स्टेशन पर मौजूद सर्च टीम को अवगत कराते हुए एवं जीआरपी टूण्डला के सहयोग से ट्रेन को टूण्डला स्टेशन पर रोक कर सर्च किया गया, जिसमें से चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है ।

पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वह पहले इटावा चले गये थे जहाँ भीख मांगकर अपना पेट भर रहे थे । आज दोबारा ट्रेन में बैठकर दिल्ली की ओर जा रहे थे । थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट धन्यवाद कहा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया