फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के सुअवसर पर समस्त शाखाओं के द्वारा सेवा एवं संस्कार से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-मानस में संदेश दिया गया।
ब्रजप्रांत महासचिव सोमदेव सारस्वत ने बताया कि भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर ’ब्रज प्रांत की समस्त 35 शाखाओं के द्वारा गौ सेवा कार्यक्रम, तुलसी पौधा वितरण, शीतल जल सेवा, वनवासी कल्याण आश्रम में वनवासी छात्रों को दैनिक साम्रगी वितरण, नगर के प्रमुख स्थानों पर मिष्ठान वितरण, विशिष्ट व्यक्ति सम्मान, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, जिला चिकित्सालय में फल वितरण, पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी, वृक्षारोपण, बाल सुधार गृह में फल वितरण, निर्धन असहाय लोगों को भोजन वितरण, संत सेवा इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत ही उत्साह से कर जन-मानस में अपनी राष्ट्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण की भावनाओं को जागृत किया है। इस अवसर पर ’ब्रज प्रांत अध्यक्ष राहुल गर्ग’ ने बताया कि भारत विकास परिषद् की स्थापना ’10 जुलाई 1963’ को हुई थी। अब यह संगठन अपने 61 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आज के इस पावन अवसर पर ’ब्रज प्रांत की विभिन्न शाखाओं के द्वारा आज संस्कार, सेवा एवं सम्पर्क के क्षेत्र में कार्यक्रम के आयोजन कर संगठन के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, यह वाकई में अनुकरणीय है। स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण शर्मा, राष्ट्रीय चौयरमेन पब्लिसिटी डॉ केशव दत्त गुप्ता, क्षेत्रीय वित्त सचिव प्रवीन गर्ग, क्षेत्रीय सचिव प्रमोद सिंघल, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य एडवोकेट बसंत गुप्ता एवं हरि नारायण चतुर्वेदी ने ब्रज प्रांत की शाखाओं के सदस्यों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।