महापौर कामिनी राठौर ने शिव मंदिर का निरीक्षण,नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण और विकास कार्यों का किया शिलान्यास

1 -: शिव मंदिरों का निरीक्षण
पवित्र श्रावण मास के मद्देनजर महापौर श्रीमती कामिनी राठौर जी ने शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का निरीक्षण किया।महापौर ने मंदिरों में आने वाले शिवभक्तों के सुगम आवागमन के लिए उचित इंतज़ाम के निर्देश दिए। साथ ही महापौर ने सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं जल निकासी के सम्बन्घ में नगर आयुक्त को समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
सावन महीने के समय भोले के भक्तों की संख्या शिव मंदिरों में अधिक बढ़ जाती है श्रद्धालु अत्यधिक संख्या में दर्शन के लिए आते है,जिसको ध्यान में रखते हुए महापौर ने नगर के प्रमुख मंदिर परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में उचित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का निर्देश अधिकारियों को दिए।महापौर ने बताया कि सावन में महादेव के भक्तों को कोई दिक्कत ना हो और वह स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में भोलेनाथ के दर्शन कर सके इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से सजग और तैयार है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि मंदिरों के आसपास साफ-सफाई,सैनिटाइजेशन और मार्ग-प्रकाश का विशेष ध्यान दे।

2 -: नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण

महापौर ने नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण औचक निरीक्षण किया।नगर निगम कर्मचारियो की लेटलतीफी की सूचना पर महापौर ने निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अपनी सीट से गायब रहे कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह काटने के निर्देश दिए। इस दौरान कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज दिखीं मेयर ने सख्त लहजे में कहा कि कर्मचारियों की आरामपरस्ती की आदतों से जनता को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इसे वह बर्दाश्त नही करेंगी। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से शाखा के कामकाज की प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मेयर लेखा शाखा पहुंचीं, वहां मुख्य लेखाधिकारी ने उन्हें पूरी लेखा शाखा का दौरा करवाया। साथ ही लेखा शाखा के कामकाज और नियुक्त स्टाफ के बारे में मेयर को जानकारी दी। इसके बाद मेयर निगम के अन्य विभागों निर्माण विभाग, टैक्स विभाग, जन्म मृत्यु विभाग, लेखा विभाग आदि विभागों का निरीक्षण किया। मेयर ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी यह सुनिश्चित करे कि उनके स्तर पर कोई भी कार्य लंबित न रहे। साथ ही अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने स्टाफ पर निगरानी रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों पर एक्शन लेते हुए हाजरी रजिस्ट्रर अपने कार्यालय में मंगवाया और बिना सूचना के अनुपस्थित दिखे कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी काटने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया।

3 -: महापौर द्वारा विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास

माननीय महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा मा. मुख्य मंत्री व नगर विकास मंत्री जी के प्रेरणा से (N-CAP) के अन्तर्गत जन जन के विकास हेतु अपने वचनबद्धता के क्रम में विधानसभा सदर के लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा जी के साथ नगर निगम क्षेत्र की तीन प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास कर कार्यारंभ कराया।

👉 वार्ड नं. 19 सन्त नगर फुलवाडी में महेश आटा चक्की से फतेहाबाद रोड़ तक हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार साइड पटरी पर कलर्ड इंटरलोकिंग नाली मरम्मत तथा साइड पटरी पर वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य जिसकी कुल लागत ₹8334012 रुपए

👉 वार्ड नं. 01 व 62 में बम्बा बाईपास साती रोड पुलिया से प्रताप नगर व अम्बे नगर साती रोड की दोनों क्षतिग्रस्त / कच्ची साइड पटरी पर कलर्ड इंटरलोकिंग टाईल्स लगाने तथा वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य जिसकी कुल लागत ₹9590912 रुपए

👉 मोहल्ला संत नगर में रमेश चंद गिहार बस्ती होते हुए प्रेमपाल के मकान तक व अन्य गलियों , मोहल्ला मेहताब नगर में राजवीर के मंदिर से राकेश के मकान तक व होशियार प्रजापति वाली गली का निर्माण
शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर ने ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण हेतु स्थानीय नागरिकों द्वारा मुझसे आग्रह किया गया था उक्त सड़क की खराब हालात देखते हुए स्थानीय निवासियों को सड़क निर्माण करवाने का वादा किया था जो शिलान्यास कर आज पुरा किया।
विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए स्थानीय निवासियों ने महापौर फिरोजाबाद व सादर विधायक का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा जी , पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे,महामंत्री केशव फौजी, उपाध्यक्ष भगवान सिंह झा ,निर्मल शर्मा ,देवेश भारद्वाज , मोनू , रोमी सागर , दवरई मंडल अध्यक्ष राकेश गौतम , पार्षदगण श्रीमती रीना, मनोज शंखवार,अवधेश वाल्मिकी,सतेंद्र कुमार रानी देवी , सुनील राठौर ,देवेंद्र राजपूत, अजब सिंह शंखवार,श्याम सिंह यादव, सहित सत्यवीर गुप्ता ,योगेंद्र बाबा निकुंज शुक्ला,सुभाष वाल्मिकी, संतोष राठौर, भीष्मपाल , अमन मिश्रा सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh