वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम का सराहनीय कार्य…. 🔷
🔺 ज़िन्दगी में सब कुछ आसान,लगने लगता है जब,हमारा परिवार हमारे पास होता है । इसी बात को सार्थक करते हुए परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम ने लौटाईं 04 परिवारों की खोई खुशियाँ…. 🔻
📌 अपनों से टूटने के कागार पर पहुँच चुके 04 परिवारों का कराया सुलहनामा । 📌
⚫ फिरोजाबाद पुलिस के सराहनीय कार्य की दोनों तरफ के परिवारजीनों द्वारा की गयी प्रशंसा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा 04 परिवारों के लम्बे समय से चल रहे विवाद को खत्म कराते हुए सुलहनामा कराया गया । 04 परिवारों में काफी लम्बे समय से वाद – विवाद चल रहा था जिस कारण समस्त परिवार विघटन की तरफ थे और अलग अलग रह रहे थे । परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर वाद विवाद को समझाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में खत्म कराया गया एवं सभी को ठीक से रहने के लिए बताया गया । दोंनों पक्षों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।