थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को नकली भारतीय करेंसी के साथ किया गिरफ्तार, अभियुक्तगणों के कब्जे से जाली करेंसी की गई बरामद । 🔹
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जाली करेंसी धारकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.07.23 को मुखबिर खास की सूचना पर सुभाष तिराहे से नकली भारतीय करेंसी के साथ दो अभियुक्तगणों 1. धर्मबीर 2. नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिनमे अभि0 धर्मवीर से 200 के 04 नोट व 100-100 के 17 नोट नकली व अभि0 नवनीत से 200 के 4 व 100-100 के 15 नोट नकली कुल 4800 रूपये बरामद किये गये हैं । बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 518/23 धारा 489बी, 489 सी भादवि पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तगणों को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
🔸 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. धर्मवीर उम्र 23 वर्ष पुत्र बलबीर सिह निवासी धातरी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. नवनीत कुमार पुत्र देशराज सिहं निवासी प्रौफेसर कालोनी रूपनगर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
🔹बरामदगी विवरणः-
1. 200 के 04 नोट नकली ।
2. 100-100 के 17 नोट नकली ।
3. 200 के 4 व 100-100 के 15 नोट नकली ।
नोटः- कुल 4800 रूपये नकली नोट बरामद ।
🔹 आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
1. मु0अ0सं0 518/23 धारा 489बी, 489 सी भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
🔸 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 54 ज्ञान सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 985 राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।