थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा सीधे-साधे लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त दीपक को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त पर भिन्न-भिन्न जनपदों में करीब 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत । ♦️
दिनाँक 18.3.2023 को थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 182/23 धारा 420.467.468.471.भादवि बनाम दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 श्री सुदामा पाण्डेय निवासी 856 ई साउथ सिटी रत्नाकर खण्ड थाना पीजीआई लखनऊ आदि 03 नफर के पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त आदेश के अनुपालन मे गठित पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम के मुखबिर खास की सूचना पर वाँछित अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय को प्रदूषण जांच केन्द्र निकट साऊथ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
✒️ पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय ने पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2017 में मेरे साथ लडाई झगडा हो गया था जिसमे पैरवी करने के लिये मेरे पास पैसा नही था तो मैने लखनऊ मे रहते हुए अपने आप को मा0 मुख्यमंत्री महोदय का ओएसडी बताकर लोगो को भर्ती कराने के नाम पर तैयार करना उकसाकर लोगो से धोखाधडी करके व ट्रान्सफर आदि कराने के लिये पैसा लेना शुरू किया और इससे मेरे द्वारा लोगो से मोटी रकम वसूल की गयी मैने सूर्यभान यादव व ब्रजेश मिश्रा आदि लोगो से करीब 50-60 लाख रूपये लेकर लोगो के साथ ठगी की और इसी कारण मेरे ऊपर उ0प्र0 प्रान्त के विभिन्न जिलों मे अनेकों मुकदमे धोखाधडी व चौथ वसूली व गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत हैं ।
👉 नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 श्री सुदामा पाण्डेय निवासी 856-ई साउथ सिटी रत्नाकर खण्ड थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ ।
👉 आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 368/20 धारा 406/419/420 भादवि थाना कोतवाली, जनपद मैनपुरी ।
2. मु0अ0स0 372/21 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली, जनपद मैनपुरी ।
3. मु0अ0स0 393/18 धारा 3(ध)(द) एससीएसटीएक्ट व 147/308/323/379/406/420/419504/506 भादवि थाना रामकोला, जिला कुशीनगर ।
4. मु0अ0स0 1000/19 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली, जिला बाराबंकी ।
5. मु0अ0स0 182/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 253/18 धारा 420/419 भादवि थाना गौसाईगंज, लखनऊ ।
7. मु0अ0स0 73/19 धारा 323/342/392/411/506 भादवि थाना मोहनलाल गंज, लखनऊ ।
8. मु0अ0स0 612/20 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि थाना पी0जी0आई0, लखनऊ ।
9. मु0अ0स0 371/21 धारा 174ए थाना कोतवाली, जिला मैनपुरी ।
10. मु0अ0स0 428/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली,जिला मैनपुरी ।
👉 गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. वरि0 उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. हे0का0 02 सहदेव थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. हे0का0 अंकित वर्मा साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
7. एचजी 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।