थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.07.23 को जरौली पुल पर दम्पत्ति के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार । कब्जे से लूटी हुई नगदी, आभूषण, पर्स व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला श्री प्रदीप कुमार व उ0नि0 श्री सुधीर कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.07.2023 को दम्पत्ति से लूट की घटना मे वाँछित अभियुक्तगण 1.राजेश 2. करन को चैंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से लूट मे गयी नगदी व आभूषण, पर्स व घटना मे प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल अपाचे हुई बरामद व अभियुक्त राजेश उपरोक्त के कब्जे से थाना मलपुरा जिला आगरा मे की गयी लूट की नगदी व एक अदद आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

✒️ घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 05.07.2023 को एक दम्पत्ति दोपहर के समय अपनी बहिन के यहाँ से जसराना जा रहे थे रास्ते में अभियुक्तगणों द्वारा जरौली पुल के ऊपर राजा के ताल के पास उन्हे लूट लिया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से टीमो का गठन किया गया था जिसमे अभियुक्तगण की सीसीटीवी फुटैव व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा वादी के द्वारा अभियुक्तगण की पहचान की गयी थी जिनमें से मुख्य अभियुक्त धर्मवीर को दिनांक 07.07.2023 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, तथा अन्य दोनों अभियुक्त राजेश व करन मौके से फरार हो गये थे जो आज दिनांक 09.07.2023 को पुनः किसी संगीन घटना को अन्जाम देने की फिराक मे घूम रहे थे । मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस टीम के द्वारा जरौली पुल के पास समय 07.50 पर चैंकिग के दौरान दोनों अभियुक्तगणों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।

🔹 गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम-पताः-
1.राजेश पुत्र मुकेश निवासी नये बास की ठार थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद ।
2. करन पुत्र विजेन्द्र निवासी रामनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद ।

🔸गिरफ्तारी दिनांक व स्थानः- दिनांक 09.07.2023 समय 07.50 एएम बजे स्थान-जरौली पुल के पास थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

🔹विवरण पूछताछ:- गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया है कि हम लोग मोटरसाइकिल से घूमते रहते है तथा जो कोई अकेला दोपहर के समय सडक व राजमार्गो पर जाता हुआ दिखाई देता है उसे डरा धमकाकर और बल प्रयोग करके लूट लेते दिनांक 05.07.2023 को भी हम तीनो ने मिलकर के पुल के ऊपर उस महिला को लूट लिया था । दिनांक 19.06.2023 को थाना मलपुरा मे भी एक महिला को मैने तथा धर्मवीर ने लूट दिया था आज भी हम लूट की करने की फिराक मे घूम रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया ।

👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजेश :-
1.मु0अ0स0 484/2023 धारा 392/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 499/2023 धारा 307 भादवि (पु0मु0)थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 216/2023 धारा 392/411 भादवि थाना मलपुरा जिला आगरा ।
4-मु0अ0स0 145/2023 धारा 392/411 भादवि थाना रकाबगंज जिला आगरा

👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त करन :-
1.मु0अ0स0 484/2023 धारा 392/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 499/2023 धारा 307 भादवि (पु0मु0)थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

🔹 बरामदगी का विवरण:-
1.कुल नगदी 4750 रूपये, 2.एक अदद एटीएम कार्ड, 3.एक अदद आधार कार्ड, 4.एक अदद पर्स लालं रंग, 5.एक जोडी तोडिया सफेद धातु, 6.घटना मे प्रयुक्त अपाचे मो0साइकिल न0 UP80GH1758

🔸गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमेः-
थाना टूण्डला पुलिस टीम:-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार 2. उ0नि0 सुधीर कुमार 3. उ0नि0 सत्यापल सिह 4.हैका0 346 दिलीप कुमार 5.हैका0 737 राजकुमार 6. का0 123 भूपेन्द्र सिह 7.का0 761 राजेन्द्र सिह 8.हैका0 सुशील कुमार

एसओजी /सर्विलांस पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी प्र0 एसओजी /सर्विलांस 2.हैड का0 181 प्रशान्त कुमार 3. हैड का0 837 अमित चौहान 4.हैड का0 186 करनवीर सिंह 5. हैड का0 326 अनिलकुमार 6.हैड का0 1059 देवेन्द्र कुमार 7. का0 118 रघुराज सिंह 8.हैका0 439 जयनारायण 9. का0 1384 प्रवीन कुमार 10.का0 723 कृष्ण कुमार 11.हे़ड का0 320 हरीवीर सिह 11. का0 920 संदीप कुमार , का0 879 जयप्रकाश 👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया