थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा दि. 04-07-23 को पति की हत्या कर शव को कूँए में फेंकने वाली पत्नी व उसके प्रेमी सहित कुल 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 5 जुलाई 2023 की रात्रि में घटित घटना के उपरान्त गांव अबाबकपुर (बडा बाग) मे खेतों की तरफ एक अन्धे कुँए मे डेड बॉडी पडे होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड पुलिस टीम की सहायता से डेड बॉडी निकालने का प्रयास किया गया किन्तु कुंए के अन्दर जहरीली गैस होने के कारण डेड बॉडी निकालने मे सफलता नही मिल सकी । वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पंहुचकर S D R F टीम को बुलवाकर डेड बॉडी को कुँए से बाहर निकाला गया था जिसमें मृतक की पहचान हरकेश पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद के रूप में हुई थी । मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या कर शव को कूँए में फेंकनें की पुष्टि की गई घटनाक्रम की सम्पूर्ण गुत्थी को सुलझाने व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों द्वारा सख्त निर्देश दिये गये जिसके क्रम में थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर महज 3 दिन में घटना का खुलासा किया गया । खुलासे से स्पष्ट हुआ कि मृतक हरकेश की हत्या सुनियोजित तरीके से उसकी पत्नी रीना व उसके प्रेमी सुनील तथा सुनील के दोस्त करन उर्फ कल्ला के द्वारा गमछे से गला दबाकर की गयी थी और आमजन को गुमराह करने तथा हत्या के सबूत छिपाने के लिए मृतक के शव को पास के कुँए में फेक दिया था । हत्या में संलिप्त तीनों अभियुक्तगणों को थाना नसीरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।