भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा आठ दिवसीय महिला जागरूक अभियान चलाया गया
आज भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक महा सचिव सुनील दत्त गुप्ता के दिशा निर्देश से समिति के पदाधिकारियों एवम थाना लाइन पार प्रभारी शेर सिंह थाना लाइन पार महिला पुलिस सहित छारबाग बगीची पर महिलाओं को एकत्रित करके महिलाओं को जागरूक किया जिसमे सर्व प्रथम पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा सत्संग कार्यक्रम हुआ उसके उपरांत थाना लाइन पार प्रभारी महिलाओं की सुरक्षा के बारे बताया कभी कोई परेशान हो तो 112 नंबर कॉल करे बेटियो रास्ते में कोई परेशान करता है तो 1090 लगाना चाहिए और भी काफी अन्य जानकारी दी महिला पुलिस ने काफी जानकारी दी साथ ही पैंमलेट सभी महिलाओं की दी गई जिसमे सभी जानकारी लिखी हुई है इस अवसर पर समिति संथापक सुनील दत्त गुप्ता बताया समिति हमेशा सर्व समाज हित कार्य करती रहती हे ये कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे कार्यक्रम में प्रभारी हजारी लाल गुप्ता संगठन सचिव सुनील दत्त गुप्ता समिति के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार झा जी आज के कार्यक्रम में उपस्थित ललित गुप्ता तृप्ति गुप्ता रजनी गुप्ता सीता गुप्ता हजारी लाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।