-एक जनवरी 2024 को जिनकी 18 वर्ष की आयु हो चुकी हो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाऐं
फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एस.आर.के. डिग्री कॉलेज के बीएड विभाग में जिलाधिकारी ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि आपका एक वोट कीमती है। आपके वोट से एक अच्छा प्रतिनिधि चुन सकते है। उन्होने युवा छात्रों को फॉर्म नंबर 6, 7, 8 विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों से मतदाता सूची मे अपना नाम जुडवाने की बात कही। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा जिन विद्यार्थियों की 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गई है या 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो जाएगी। वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम करेंगे। उपजिलाधिकारी सदर विकल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। पांच जनवरी, 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बीएड डिपार्टमेंट के निदेशक उमाशंकर गुप्ता ने किया। निदेशक उमाशंकर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा, तहसीलदार डॉ संत राज, ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, नाायब तहसीलदार सरिता, नायब तहसीलदार रवि सोनकर, प्रेमपाल लेखपाल, संजय लेखपाल, भगवानदास शंखबार, सतेंद्र जैन सोली आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी