थाना टूण्डला पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त धर्मवीर को किया गया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्त धर्मवीर ने दिनांक 05-07-2023 को अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे दम्पत्ति के साथ लूट की घटना को दिया था अंजाम ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा राजा का ताल चौकी क्षेत्रान्तर्गत जरौली कट के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है एवं 02 बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्त धर्मवीर के कब्जे से अवैध असलाह, खोखा कारतूस एवं लूट के रुपये बरामद किए गये हैं । अभियुक्त को पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-धर्मवीर पुत्र बन्टी निवासी नगला भेड़ थाना डौकी जनपद आगरा ।