फिरोजाबाद। एक से सात जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव के अंतिम दिवस के अवसर पर महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में वार्ड सं. 48 लेवर कॉलोनी स्थित रामलीला ग्राउंड एवं वार्ड संख्या 12 ककरऊ सुरेश नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने निगम अधिकारियों के संग लेबर कॉलौनी स्थित रामलीला ग्राउंड एवं ककरऊ सुरेश नगर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अभियंता मनीष कुमार सिंह, महाप्रबन्धक जल रामबाबू राजपूत, जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, अवर अभियंता विभोर कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार, दिनेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 176