फिरोजाबाद। नगर के चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवास कर रहीं आर्यका गणिनि 105 पुराणमती माताजी एवं 105 दिव्यमती माताजी के पावन चातुर्मास हेतु शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा चातुर्मास की व्यवस्था हेतु कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राहुल जैन इसोली ने मंगलाचरण के साथ किया। इस अवसर पर चंद्रप्रभु भगवान एवं आचार्य विद्यासागर गुरुदेव के चित्र का अनावरण मुकेश जैन दुर्गेश एवं रितेश जैन ने किया तथा धीरेन्द्र जैन एवं सुधीर जैन राजकीय ठेकेदार ने दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात वर्षयोग समिति के पदाधिकारीयों ने मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद जैन राजू, ललितेश जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, अशोक जैन तुलसी, विनोद जैन मिलेनियम, सतेंद्र जैन सोली, संभव प्रकाश जैन, अरुण जैन पीली कोठी, आदि का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन ने कहा कि नगर में मुनि व्यवस्था संघ की स्थापना की जानी चाहिए, जिससे नगर में आयोजित होने वाले जिन साधुओं के चातुर्मास निर्विघ्न संपन्न हो सकें। समिति के मीडिया प्रभारी आदीश जैन ने बताया कि नौ जुलाई दिन रविवार को दोपहर एक बजे चंद्रप्रभु मंदिर प्रांगण में दोनों माताजी के चातुर्मास हेतु मगल कलश की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि चातुर्मास के चार माह तक प्रतिदिन प्रातः मंदिर में नित्य नियम जिनाभिषेक, जिन पूजन के पश्चात् प्रातः सभी जिन भक्तों को माताजी की दिव्य देशना सुनने को मिलेगी एवं शाम को सभी जिनभक्त महाआरती तथा आनंद यात्रा का लाभ ले सकेंगे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र जैन गप्पू, महामंत्री महेन्द्र जैन गुल्ली, सुशील जैन, साहस कुमार जैन,राजीव जैन रागी, अजय जैन बजाज, संभव प्रकाश जैन, अंकित जैन बजाज, तरुण जैन, प्रमोद जैन सोनल, चक्रेश जैन, चंद्र प्रकाश जैन, सनत कुमार जैन, नितिन जैन, राजू जैन, अनुज जैन तुलसी बिहार, प्रदीप जैन पी के, पंकज जैन, सुकुमाल जैन, प्रवीण जैन, विजय जैन एडवोकेट, धीरेश सिंघई, मनोज जैन, जयंती प्रसाद जैन के साथ अनेकों जिन भक्त उपस्थित रहे।