महानगर महिला व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन
-शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की माग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महानगर महिला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के मार्गदर्शन में महिला महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें फिरोजाबाद क्लब चौराहे से लेकर कोटला चुंगी चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
व्यापार मंडल की महिला महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी ने एसपी सिटी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी पुल के नीचे एवं फिरोजाबाद क्लब के नीचे नगर निगम द्वारा ऑटो स्टैंड बनाया गया। उसके बावजूद भी ऑटो मैंन रोड पर आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण वहां जाम के हालत बने रहते है। जाम के चलते राहगीरों एवं दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूरे नगर में जाम की स्थिति विकराल हो चुकी है। दोपहर दो बजे के बाद गांधी पार्क के चौराहा पर कई स्कूलों की एक साथ छूट्टी होने के कारण जाम के हालत बन जाते है। उन स्कूलों की छुट्टी के समय में दस-दस मिनट का अंतराल रखा जाएं। जिससे गांधी पार्क पर लगने वाले जाम से कुछ राहत मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल में पवन दीक्षित, दीक्षा अग्रवाल, शशि यादव, सरिता गुप्ता, स्वाति कश्यप, सपना राणा, निरंजना शंखवार, पंकज यादव, आकाश सहयोगी आदि व्यापार मंडल की महिला पदाधिकारी मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी