फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के बस स्टेण्ड के पास रोडबेज बस ने वृद्ध महिला की चूडियो से भरे थैला को कुचला, घटना के बाद ब्रद्ध महिला बस के आगे लेटी, मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच में जुटी
वीओ -शुक्रबार की दोपहर करीव 1 बजे फ़िरोज़ाबाद रोडबेज बस स्टेड पर उस बक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब मथुरा डिपो की एक बस ने एक वृद्ध की महिला की चूडियो से भरे थैले को बस से कुचल दिया, जिसके बाद वृद्ध महिला नुकसान को लेकर घवारा गयी और बस के आगे लेट गयी, महिला के हंगामा देखकर मोके पर भीड़ भी जमा हो गयी और कुछ समय में पुलिस भी पहुंच गयी, पुलिस ने महिला की समस्या सुनी और आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्यवाही में जुट गयी,
About Author
Post Views: 209