फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में निकाली गई सीधी भर्ती में सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को एसएसपी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिले भर में आठ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
युवक और युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि मन में आगे बढ़ने की चाहत और लगन हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। उन्होंने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि जिन्हें पुलिस भर्ती के नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को पूरा करें। एसएसपी ने लिपिक संवर्ग, उप निरीक्षक गोपनीय, सहायक उप निरीक्षक लिपिक, सहायक उप निरीक्षक लेखा सीधी भर्ती के पद पर चयनित अभ्यर्थी रोशनी यादव पुत्री विनोद बाबू यादव निवासी शिकोहाबाद, संदीप सिंह पुत्र गिरीश पाल सिंह निवासी भितारी फिरोजाबाद, नेहा यादव पुत्री राव विपुल निवासी नगला नागऊ हिरनगांव टूंडला, करिश्मा पुत्री मुन्नालाल निवासी नगला भाऊ फिरोजाबाद, प्रियंका पुत्री सुभाषचन्द्र यादव निवासी शिकोहाबाद, बबिता यादव पुत्री सर्वेश चन्द्र निवासी शिकोहाबाद, धीरज कुमार पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी एका फिरोजाबाद, सत्यशील कश्यप पुत्र राजपाल निवासी लालऊ फिरोजाबाद को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान एसपी सिटी व ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया