थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा एक चोर को चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.07.2023 को मु0अ0सं0 78/2023 धारा 380/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त लखिया पुत्र भगवान सिंह निवासी ठार मान सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को छारी से भगवन्त गढी की ओर तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया मोबाइल ओपो ए5s बरामद किया गया । अभियुक्त लखिया उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोबाइल मैने अपने साथी गटुआ पुत्र उल्फत निवासी ठार मान सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद के साथ मिलकर दिनांक 14.04.2023 की रात्रि में कंथरिया हनुमान मन्दिर भट्टा नगला सिंघी से चोरी किया था । मैने व गटुआ ने मन्दिर के कमरे से 02 मोबाइल व एक डेग मशीन 03 घण्टे तथा 1675 रुपये नकद चुराया था । मेरे साथी गटुआ ने डेग मशीन व मन्दिर के चुराये घण्टे कहीं ले जाकर 5000 रुपये में बेंच दिया तथा उसके बाद हम दोनो ने अपना बटवारा भी कर लिया था जिसमें एक एक मोबाइल तथा 5000 रुपये डेग मशीन व घण्टे के दाम व 1675 रुपये आधे आधे आपस में बांट लिये थे मुझे हिस्से में जो रुपये मिले थे वो मैने खर्च कर लिये है। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त लखिया उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
प्रकाश में आये अभियुक्तगण-
1. लखिया पुत्र भगवान सिंह निवासी ठार मान सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. गटुआ पुत्र उल्फत निवासी ठार मान सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. लखिया पुत्र भगवान सिंह निवासी ठार मान सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. एक मोबाइल ओपो A5S आईएमईआई नम्बर 869577047803678
अभियुक्त लखिया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 331/2015 धारा 457/380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 914/2015 धारा 457/380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 36/2018 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 055/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 78/2023 धारा 380/411 भादवि थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 403 चन्द्रकान्त जोशी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
का0 1143 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया