ओमप्रकाश राजभर के प्रदेश में पुनः भाजपा में से गठबंधन के मुद्दे पर भाजपा सहयोगी दलों में विरोध विनाश कारी नेता के रूप में प्रचलित है ओमप्रकाश राजभर समाज को कुछ नही किया खुद का विकास किया है प्रदेश सरकार में से संभावित गठबंधन से पूर्व विरोध शुरू हो गया है

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर रेलवे स्टेशन रोड PWD गेस्ट हाऊस में आये भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पशु कल्याण वोर्ड के सदस्य श्री नारायण राजभर प्रदेश भाजपा के सहयोगी दल है जब उनसे पूछा ओमप्रकाश राजभर पुनः भाजपा से गठबंधन कर रहे है तो उन्होंने कहा ओमप्रकाश राजभर से कोई फायदा नही होगा नुकसान होगा बो एक विनाशकारी नेता है उन्होंने कोई कार्य समाज को नही किया अपने खुद को और बेटे के अलावा समाज को कुछ नही दिया उनकी वजह फायदा नही नुकसान होगा
जब उनसे आवारा छुट्टा पशु किसान को परेशान कर रहे तो उन्होंने कहा योगी सरकार निराश्रित गौबन्स की अस्थायी गौशाला बनाई गई है और आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था की जाएगी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी