जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मौढ़ा में जन चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याऐं
फिरोजाबाद। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा करने व विकास कार्यांे की स्थिति जानने एवं स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियांें के साथ बुधवार को विकास खण्ड फिरोजाबाद की ग्राम पंचायत मोढ़ा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता ने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए वर्षा काल में संचारी रोग व वैक्टेरियाजनक रोगांें पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विस्तार से समझाया। उन्होने कहा कि कहीं भी पानी एकत्रित न हाने पाऐ, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, कहीं भी ऐसी चीजें न रखें जिससे मच्छर पैदा हो। उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में अगर पानी शुद्ध नही है तो संक्रामक रोंग जैसे डायरिया आदि रोगों का खतरा बढ़ जाता है। पानी जब भी पीए उसको उबाल कर व ठण्डा करके पीऐं। उन्होने आशा व एएनएम को निर्देश दिए कि घर पर कोई प्रसव न हो और गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीका अवश्य लगवाऐं। उन्होने महिलाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वंय सहायता समूहों को सक्रिय करने पर जोर दिया और कहा कि महिलाऐं सक्रिय होकर अपने समूह की आय बढाऐं। उन्होने मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक वृहद कैम्प लगाकर सभी पात्रों के ऑनलाइन आवेदन कर लाभान्वित करें। गांव में आयोजित चौपाल के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, विकलांग कल्याण, विद्युत, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कैम्प लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी। जनचौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने धात्री महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार से भरी टोकरी देकर गोद भराई रस्म पूरी की। इसके साथ उन्होने छः माह पूरे कर चुके बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न कराया। चौपाल में डीपीआरओ नीरज सिन्हा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, एडीओ पंचातय सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media