कल्याण मित्र फाउंडेशन ने बौद्व भिक्षुओं की पदयात्रा का किया स्वागत
फिरोजाबाद। कल्याण मित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय निरीक्षण भवन के समीप समाजसेवी राधेश्याम कुशवाह के निवास पर बौद्व भिक्षुओं की पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही स्वल्पहार भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य बौद्व भिक्षु ने साधकों एवं उपासकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बौद्व के मार्ग पर जो भी चला है। उसकी तरक्की की है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हम सब साधकों एवं उपासकों को बुद्व की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि भगवान बुद्व का त्यागमय जीवन व उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवतापूर्ण शिक्षा हम सभी को अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी। जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाह ने सभी बौद्व भिक्षु, उपासकों एवं आंगुतकों का आभार प्रकट किया। डॉ ज्ञान सिंह, डॉ शिवकुुमार एवं प्रशांत ने बुद्व के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान रामगोपाल फौजी, ललित शाक्य, साहब सिंह शाक्य, राजबहादुर, रामजी लाल, प्रशांत, पूरन सिंह, मनोज कुमार, डॉ रनवीर सिंह शास्त्री आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी