महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है, कि जनपद के सभी ब्लाकों में अग्निसचेतकों को तैयार कर अग्निसुरक्षा, जीवरक्षा सम्बधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद फिरोजाबाद के कुल 09 ब्लॉकों में 980 (पुरुष तथा महिला) अग्निसचेतक बनाये गये थे।
महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0- एफएस-1506-2022(1) दिनांक-15.06.2023 में निर्गत आदेश के अनुपालन में जनपद में फिरोजाबाद ब्लॉक के अग्नि सचेतकों को क्रियान्वित करने हेतु उनसे व्यक्तित सम्पर्क कर फायर स्टेशन फिरोजाबाद पर अग्निसुरक्षा जीवरक्षा फायर उपकरण इत्यादि से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिनांक- 03-07-2023 से दिनांक- 05-07-2023 तक प्रदान किया गया है। जनपद फिरोजाबाद के फिरोजाबाद ब्लॉक में 203 अग्नि सचेतकों को अग्नि से बचाव एंव जीवरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान कर आज दिनांक 05.07.2023 को अग्निशचेतकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये हैं। जनपद के अन्य फायर स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले ब्लाकों में फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त अग्निसचेतकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर अग्निसचेतकों को क्रियान्वित करने हेतु लगातार प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh