बंद मकान का ताला तोड़कर लाखो की चोरी सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी में नीरज पुत्र गोर लाल गुरु पूर्णिमा से पूर्व बटेश्वर गए थे मकान का ताला लगाकर जिसे तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने मकान में चोरी कर ली पीड़ित के अनुसार एक लाख चालीस हजार नगद और जेबरात चोरी हो गए पीड़ित ने तेरह से चौदह लाख की चोरी बताई है सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है पीड़ित ने थाने में तहरीर दी दी है
About Author
Post Views: 195