कावंड यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए डीएम व एसएसपी ने एटा बार्डर से जसराना, शिकोहाबाद होते हुए बटेश्वर तक का कावंड यात्रा मार्ग भ्रमण कर परखीं सभी आवश्यक तैयारियां।
जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कावंड यात्रा की सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर पूर्व में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्दंेश दिए थे दिए गए निर्देंशों का अनुपालन परखने के लिए स्वंय जिलाधिकारी ने एटा बाॅर्डर से जसराना, नवादा पाढम, शिकोहाबाद होते हुए बटेश्वर मन्दिरों तक का भ्रमण कर कावंडियों के यात्रा मार्ग में आवश्यक सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पाई गयी कमियों को दूर करने के लिए उन्होने मंगलवार को सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि उन्होने कावंड यात्रा मार्ग के दोनो किनारों पर अभी भी कहीं कही झाडियां खडी हुई है, जिन्हे जल्द साफ कराया जाए और मिटटी डलवाकर पैदल चलनेे का सुगम रास्ता तैयार कराया जाए उन्हे यात्रा मार्ग में कहीं मृत पडे़ जानवर मिले जिसको लेकर उन्होने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आसपास के गांव से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी मृत पडा जानवर नही मिलना चाहिए। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि आवारा जानवर, छुटटा गौवंश को अभियान चलाकर पकडवाया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, डीपीआरओ, डीसीमनरेगा, सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहें।