फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को सार्थक करते हुये राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर कामिनी राठौर ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की गरिमामयी मौजूदगी में 33 लाख 20 हजार, 774 रू. के ओबरब्रिज के नीचे चार ब्लॉकों में इंटरलॉकिग कार्य के साथ साइट पट्रियों पर वृक्षारोपण ट्री-गार्ड कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद रेखा यादव, प्रीति गुप्ता के साथ ओबरब्रिज के नीचे चार ब्लॉकों में इंटरलॉकिग कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि आज फ्लाईओबर के नीचे चार ब्लॉकों में इंटरलॉकिग के साथ साइट पट्रियों पर वृक्षारोपण ट्री-गार्ड कार्य का शुभारम्भ किया गया। इसकी लागत लगभग 33 लाख रूपए है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार से गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। अगर निर्माण कार्य में गड़़बड़ी पाई गई, तो कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान रामनरेश कटारा महानगर, श्रीनिवास शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, उदय प्रताप, निकुंज शुक्ला, देवेश भारद्वाज, अश्वनी भारद्वाज, राजकुमार छिब्बर, अनपुमा शर्मा, सुरेन्द्र राठौर के अलावा नगर निगम के अधिकारी व पार्षदगण मौजूद रहे। इससे से पूर्व महापौर कामिनी राठौर ने निगम अधिकारियों के संग वार्ड 21 लालपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। महापौर ने शांति नगर, नलकूप वाली गली, मरघटी रोड नाला, आसफाबाद टंकी, टूटी पुलिया आदि क्षेत्रों में भम्रण कर लोगों की समस्याऐं सुनी। जिसमें सड़क निर्माण, पेयजल संबंधी शिकायतें मिलने पर संबंधित अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी