फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की गरिमामयी मौजूदगी में जेडएसओ संदीप भागर्व के निर्देशन में एक जागरूकता रैली नगर निगम परिसर से निकाली गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुरूप्रभावों से अवगत कराया।
सोमवार को नगर निगम परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु एक जागरूकता रैली महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की मौजूदगी में नगर निगम परिसर से निकाली गई। रैली गांधी पार्क चौराहा, छिंगामल का बाग, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट होते हुए घण्टाघर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुरूप्रभावों से अवगत कराया गया। साथ ही रैली के दौरान सिगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने हेतु जनसंदेश प्रसारित करने हेतु नगर निगम महापौर द्वारा कपड़े से बने बैग (थैले) का वितरण कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील। रैली के दौरान जेडएसओ संदीप भागर्व, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, विपन कुमार, प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, लॉयन सर्विस लि. के पदाधिकारीगण सहित कई लोग उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया