काँवड यात्रा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन अपडेट जनपद फिरोजाबाद ।
आज दिनांक 02.07.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में श्रावण मास / कॉवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद फिरोजाबाद के म ट्रॉंसपोर्ट मालिकों की अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 02.07.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर कार्यालय पर अपरान्ह 12.00 बजे गोष्ठी आयोजित की ग जिसमें प्रभारी निरीक्षक यातायात एंव यातायात के कर्मचारी व जनपद के ट्रांसपोर्ट मालिक सम्मलित रहे, ट्रांसपोर्ट मालिकों को कावड़ यात्रा के समय रूट डायवर्जन के बारे में अवगत कराया गया है । कावड़ यात्रा के समय जनपद मे निम्न स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा विवरण निम्नवत है :-
1- डायवर्जन शनिवार 12.00 बजे से सोमवार 12.00 बजे तक निम्न मार्गो (रूटों) पर वाहनों का डायवर्जन रहेगा।
2- आगरा से टूण्डला होकर एटा जाने वाले बडे / मध्यम / छोटे वाहन मौहम्मदाबाद कट टूण्डला से एनएच-19 टोल टूण्डला से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, अराँव, घिरोर, कुरावली से कानपुर- अलीगढ हाईवे होते हुये एटा जायेंगे।
3-एटा से आगरा जाने वाले बडे/मध्यम/छोटे वाहन कानपुर- अलीगढ हाईवे से कुरावली, घिरोर, अराव, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, एनएच-19 टोल टूण्डला होकर आगरा जायेगे।
4-आगरा से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन टूण्डला, पचोखरा, रजवाली, सकरौली, एटा की तरफ पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगें।
5-एटा से आगरा की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहन एटा, सकरौली, रजावली, पचोखरा, टूण्डला मार्ग की तरफ पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगें।
6- फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले वाहन सर्विस रोड पर बड़े चौराहा टूण्डला की तरफ पूर्णतःप्रतिबन्धित रहेगे सभी वाहन ओवर ब्रिज के ऊपर होकर आगरा की तरफ जायेंगे।
7- टोल टैक्स जाजपुर बम्बा से निहाल सिंह की पुलिया की तरफ चार पहिया वाहन व भारी वाहन पूर्णतः प्रतिवन्धित रहेंगे।
8-एटा से जसराना मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, सभी प्रकार के वाहन अलीगढ-कानपुर एनएच-34 कुरावली, अरॉव, शिकोहाबाद होत हुए फिरोजाबाद आयेंगे।
9- इटावा कानपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन शिकोहाबाद में मैनपुरी चौराहा एटा चौराहा की ओर प्रतिबन्धित रहेगे, सीधे पुल के ऊपर से फिरोजाबाद की तरफ जायेंगे।
10-बटेश्वर पुल आगरा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन नसीरपुर मार्ग की सीमा में प्रतिबन्धित रहेंगे।
11-शिकाहाबाद व नसीरपुर की तरफ से बटेश्वर मार्ग की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
13-सिरसागंज की तरफ से नानेमऊ पुलिया होकर नसीरपुर रोड़ पर जाने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया