थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन मकानों के बाहर खडे अल्टीनेटर की चोरी करने वाले व शादीयों मे मैरिज होम के अन्दर जेब काटने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।

 अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गया मोबाईल, अल्टीनेटर के पार्ट्स, कापर के तार व नगदी बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तगण 1. लख्मीचन्द पुत्र महेश निवासी आशफाबाद रेलवे फाटक सईद के बराबर किराया का मकान थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद 2. बबलू पुत्र वीरेन्द्र निवासी आसफाबाद चौराहा हाथी वाली गली थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को आज दिनांक 03.07.2023 को मोहम्मदाबाद कट से समय करीब 10.40 एएम बजे पर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गया एक अदद मोबाईल व अल्टीनेटर के पार्ट्स व कापर के तार बरामद व नगदी बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 23.05.2023 को एक ब्यक्ति का ग्राम मोहम्मदाबाद के पास मकान निर्माण का कार्य चल रहा था जहा पर बिजली के लिये मुकदमा वादी के द्वारा अल्टीनेटर लगा रखा था जिसे चोर रात्रि मे चोरी कर ले गये थे ।तथा दिनांक 27.06.2023 को बैनीबाल गार्डन मे शादी समारोह मे आये एक ब्यक्ति की चोरो के द्वारा जेब पार कर दी थी जिसमे वादी का मोबाईल तथा पैसे चोरी चले गये थे उक्त दोनो घटनाओ के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0स0 411/2023 धारा 380 भादवि व मु0अ0स0 472/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था उक्त चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु आज दिनांक 03.07.2023 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार व उ0नि0 अशोक कुमार शर्मा मय हमराह फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर थाना क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग सदिग्ध ब्यक्ति वाहन मे बडा चौराहे पर मामूर थे जहा पर मुखबिर के द्वारा सूचना दी कि उक्त घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तगण मोहम्मदाबाद कट पर आ रहे है। जहा पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. लख्मीचन्द पुत्र महेश निवासी आशफाबाद रेलवे फाटक सईद के बराबर किराया का मकान थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद 2. बबलू पुत्र वीरेन्द्र निवासी आसफाबाद चौराहा हाथी वाली गली थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी गया मोबाईल व अल्टीनेटर का पार्ट्स व नगदी बरामद हुई । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 03.07.2023 समय 10.40 एएम बजे स्थान मोहम्मदाबाद कट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया है कि हम दोनो रात्रि के समय कस्बे मे घूम फिर कर अल्टीनेटर तथा कबाडे का सामान व भीड भांड वाले क्षेत्र मे मौका पाकर के लोगो की जेब काट लेते है । और चोरी किये गये सामान को उसके पार्ट्स अलग अलग कर कस्बे मे बेचने के लिये आ रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । अभियुक्तगण पूर्व मे चोरी के मुकदमे मे जेल जा चुके है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.लख्मीचन्द पुत्र महेश निवासी आशफाबाद रेलवे फाटक सईद के बराबर किराया का मकान थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. बबलू पुत्र वीरेन्द्र निवासी आसफाबाद चौराहा हाथी वाली गली थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0स0 411/2023 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 472/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद मोबाईल रैडमी आईएमईआई नम्बर 864324042111616 ।
2 अल्टीनेटर के कापर के वायर तथा पार्ट्स ।
3.नगदी कुल 220 रूपये बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना टूण्डला फि0बाद।
3.उ0नि0 अशोक कुमार शर्मा थाना टूण्डला फि0बाद।
3.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
5. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 811 दिनेश कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया