अवगत कराना है कि जनपद फिरोजाबाद के थाना नगलाखंगर क्षेत्रान्तर्गत 68 किलोमीटर पर एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही बोलरो यूपी 83 एएल 7111 पीछे से आगे जा रहे ट्रेलर ट्रक आरजे 29 बीए 4539 में घुस गयी है । बोलेरो कार में थाना कबरई की महोबा पुलिस सवार थी जो दिल्ली से अपर्हता को बरामद करके थाना कबरई महोबा ले जा रहे है । बोलेरो गाडी में कुल 08 व्यक्ति सवार थे घायलों का विवरण निम्नवत है ।
1- उ0नि0 जयशंकर पाण्डेय
2- आरक्षी सुरजीत थाना कबरई
3- आरक्षी शुभम जयसवाल
4- म0आरक्षी मंजूलता शुक्ला
5- चालक संतराम साहू पुत्र तईयाँ निवासी किदवई नगर महोबा ।
6- अपर्हता प्रांसी पुत्री रमाकांत निवासी कबरई महोबा
7- अपर्हता की माँ मीना पत्नी रमाकांत
8- अपर्हता का ले जाने वाला अभियुक्त नरेन्द्र पुत्र भगवान सिंह निवासी किदवई नगर महोबा ।
घटनास्थल पर थाना नगला खंगर पुलिस एवं डायल-112 द्वारा तत्काल पहुँचकर सभी घायलों को उपचार हेतु सैफई अस्पताल भेजा गया है क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं थानाध्यक्ष नगला खंगर सैफई अस्पताल पहुँच चुके है तथा पीआरओ एसएसपी ईटावा एवं प्रभारी निरीक्षक सैफई से वार्ता हो गयी है तथा प्रभारी निरीक्षक सैफई मय पुलिसबल के अस्पताल पर ही मौजूद है । घायलों में उ0नि0 जयशंकर पाण्डेय और अपह्ता की माँ मीना गम्भीर रुप से घायल है जिसमें अपर्हता की माँ मीना पत्नी रमाकांत की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है कानून एवं शांति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया