एंकर-फिरोजाबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब 30 जून से लापता एक दलित किशोर का शव खंडहर पड़े रेलवे क्वाटर में पड़ा मिला।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या मानकर चल रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

विओ-घटना फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र की है। जहां रविवार की शाम टूण्डला रेलवे स्टेशन पोस्टऑफिस के पीछे खंडहर पड़े रेलवे क्वाटर में पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया है।दरअसल 30 जून से रेलवे कंपनी बाग निवासी श्यामबाबू का 14 वर्षीय बेटा सूरज लापता हो गया अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने थाना टूण्डला में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की वही परिजन भी तलाश में जुटे थे।परिजन बच्चे को ढूंढते हुए खंडहर पड़े रेलवे क्वाटर के पास पहुंचे तो शव से आ रही बदबू को महसूस किया।अंदर जाकर देखा तो शव पड़ा मिला।इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।वही शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोर की हत्या की गई है।क्योंकि किशोर का चेहरा खराब था जिससे किशोर की ठीक से पहचान नहीं हो सकी।लेकिन कपड़ों को देख परिजनों का अनुमान है कि शव सूरज का हो सकता है।फिरोजाबाद मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से कुछ शेम्पल लिए है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।और मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया