सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में सप्त दिवसीय निःशुल्क विज्ञान कैम्प के चतुर्थ दिवस पर अम्ल एवं क्षार की प्रकृति को ढूँढा।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस सप्त दिवसीय विज्ञान कैम्प के चतुर्थ दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि चतुर्थ दिवस पर विद्यार्थियों को नीले एवं लाल लिटमस पत्र एवं प्राकृतिक सूचक हल्दी की सहायता से अम्ल एवं क्षार को ढूँढा। उन्होंने बताया कि अलग-अलग परखनली में क्रमशः सिरका, कास्टिक सोडा, नींबू का रस, डिटेरजेंट पाऊडर, कास्टिक सोडा विलयन एवं चीनी के विलयन को भरकर लिटमस पत्र से उनकी प्रकृति को जाना जाता है। अम्ल एवं क्षार की प्रकृति को जानकर एवं लिटमस पत्र का रंग बदलता देखकर विद्यार्थियों को रोचकता का अनुभव हुआ। इस अवसर पर अल्तिशा, शिवानी यादव, अवन्तिका शर्मा, भूमि गुप्ता, रोली, स्नेहा बघेल, संयुक्ता, निवेदिका, तनवी जादौन, दीक्षा, सोनाली, अनुज कुशवाह, ब्रजमोहन, कृष्णा, रोहित राजपूत, रितिक बघेल, विकल्प शर्मा, प्रियांशु, रितिक कुशवाह, आशीष कुमार, शुभम जादौन, महेंद्र सिंह, आयुष, अनुराग, रोहन, लोकेश, शिवम कुमार, मोहन आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media