फिरोजाबाद। प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहा जैन मन्दिर के सामने धरना प्रदर्शन कर लालटेन दिवस मनाया। साथ ही शहर के बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाये।
रविवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नूर मुहम्मद सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहे पर हाथो में लालटेन लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जैन मंदिर से लेकर सदर बाजार तक हाथों में लालटेन लेकर जुलूस निकाला और अघोषित बिजली कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जिले की जनता को हर रोज बिजली कटौती का सामना करना पड रहा है। शहर से लेकर गांव तक बिजली विभाग के द्वारा कई-कई घंटों तक बिजली कटौती की जा रही है। जब बिजली विभाग के फीडरों पर फोन कर बिजली कटौती की जानकारी की जाती है तो फीडरों के अधिकारियों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। उन्होने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से इन अधिकारियों को बदलने एवं बिजली कटौती को रोकने की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान संजेश नारायण शर्मा, कमल सिंह, रोवित भाटिया, धर्मेन्द्र यादव, मो इमरान, माधवेन्द्र शर्मा, सत्यभान यादव, धर्मेन्द्र अली, भारती राजपूत, नीलम वर्मा, इंद्रजीत राठौर आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media