फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कबीर नगर निवासी युवा श्रमिक नेता शिवकुमार शंखवार को कोरी समाज का जिलाध्यक्ष घोषित किया है। साथ ही शीघ्र सदस्यता अभियान चलाकर मजबूत संगठन खड़ा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही नंदू शंखवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश शंखवार, जितेंद्र कोरी एवं रामदत्त शंखवार को उपाध्यक्ष, कृष्णकांत शंखवार एवं नरेश शंखवार को महामंत्री, शांति दास शंखवार को संगठन महामंत्री, संदीप शंखवार को कोषाध्यक्ष, चंदन सिंह एवं जितेंद्र शंखवार को मंत्री, नानक चंद्र महावर को मीडिया प्रभारी एवं जय किशन शंखवार को सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किया है।
About Author
Post Views: 167