फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डाक्टर्स डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन होटल पैराडेार में किया गया। जिसमें चिकित्सकों के कोरोना काल के कार्यों को याद करते हुए चिकित्सकों को धरती का भगवान बताया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने कहा कि चिकित्सकों के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उनके द्वारा लोगों को जीवन दिया जाता है। जहां आस नहीं रहती, वहां जीवन रूपी सांस को देने का काम चिकित्सक करते हैं। गठबंधन के सवाल पर कहा उत्तर प्रदेश में गठबंधन से बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा। बीजेपी सभी प्रांतों में है। बीजेपी 300 से अधिक सीटें लाकर पूर्व बहुमत में सरकार बनाएगी। गठबंधन से बीजेपी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कोरोना काल में फिरोजाबाद में चिकित्सकों ने आगे बढ़कर मरीजों की सेवा की थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है क्योंकि मरीजों को नया जीवन देने वाले चिकित्सक ही होते हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि चिकित्सकों पर मरीजों के परिजनों को जो भरोसा होता है, उसे चिकित्सक उपचार के दौरान पूरा कर मायूस परिवार को खुशियां देने का काम करते हैं। मेडिकल कालेज प्रिंसीपल डा. बलवीर सिंह ने चिकित्सकों के कार्यों को सराहा। इस दौरान मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ अमित बंसल, डॉ जलज गुप्ता, डॉ एसपी सिंह चौहान, डॉ मनोज जिंदल, डॉ एलके गुप्ता, डॉ प्रवीन गुप्ता, डॉ अनिश अग्रवाल, डॉ धर्मेन्द्र अग्रवाल, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ पूनम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh