थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 91/2023 धारा 363/368 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त छोटू को किया गिरफ्तार ।

आज दिनांक 02.07.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष विपिन कुमार द्वारा टीम गठित कर थानाक्षेत्र में रवाना किया गया। बरामदगी अपह्रर्ता व तलाश वांछित अपराधी जाँच अहकामात के दौरान मुखविर खास सूचना मिली की थाना बसई मोहम्मदपुर के मु0अ0सं0 91/2023 धारा 363/368 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त छोटू पुत्र नारायन सिंह निवासी शान्ति नगर ग्राम सोफीपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद शंकरपुर घाट पर खड़ा है। कही जाने की फिराक में है। मुखविर की सूचना पर अभियुक्त छोटू उपरोक्त को नब्बै बीघा शराब के ठेका के पास से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया तथा अपहर्ता कु0 ऋतु को सकुशल बरामद किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः- शंकरपुर घाट थानाक्षेत्र बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद दिनांक 02.07.23 समय 09.45 बजे।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
छोटू पुत्र नारायन सिंह निवासी शान्ति नगर ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 91/2023 धारा 363/368 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उपनिरीक्षक श्री अमर सिंह – चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद
2. है0का0 953 ललित शर्मा– थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
3. का0 896 मनीष तोमर– थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
4. म0का0 1299 कु0 शिल्पा – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया