काँवड यात्रा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन अपडेट जनपद फिरोजाबाद ।

आज दिनांक 02.07.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में श्रावण मास / कॉवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद फिरोजाबाद के समस्त ट्राँसपोर्ट मालिकों की अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 02.07.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर कार्यालय पर अपरान्ह 12.00 बजे गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें प्रभारी निरीक्षक यातायात एंव यातायात के कर्मचारी व जनपद के ट्राँसपोर्ट मालिक सम्मलित रहे, ट्राँसपोर्ट मालिकों को कावड़ यात्रा के समय रुट डावयवर्जन के बारे में अवगत कराया गया है । कावड़ यात्रा के समय जनपद मे निम्न स्थानों पर रुट डायवर्जन रहेगा विवरण निम्नवत है :- 👇👇👇👇

1- डायवर्जन शनिवार 12.00 बजे से सोमवार 12.00 बजे तक निम्न मार्गो (रूटों) पर वाहनों का डायवर्जन रहेगा।

2- आगरा से टूण्डला होकर एटा जाने वाले बडे/मध्यम/छोटे वाहन मौहम्मदाबाद कट टूण्डला से एनएच-19 टोल टूण्डला से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, अराँव, घिरोर, कुरावली से कानपुर-अलीगढ हाईवे होते हुये एटा जायेंगे।

3-एटा से आगरा जाने वाले बडे/मध्यम/छोटे वाहन कानपुर-अलीगढ हाईवे से कुरावली, घिरोर, अराव, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, एनएच-19 टोल टूण्डला होकर आगरा जायेगे।

4-आगरा से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन टूण्डला, पचोखरा, रजवाली, सकरौली, एटा की तरफ पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगें।

5-एटा से आगरा की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहन एटा, सकरौली, रजावली, पचोखरा, टूण्डला मार्ग की तरफ पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगें।

6-फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले वाहन सर्विस रोड पर बड़े चौराहा टूण्डला की तरफ पूर्णतःप्रतिबन्धित रहेगे सभी वाहन ओवर ब्रिज के ऊपर होकर आगरा की तरफ जायेंगे।

7-टोल टैक्स जाजपुर बम्बा से निहाल सिंह की पुलिया की तरफ चार पहिया वाहन व भारी वाहन पूर्णतः प्रतिवन्धित रहेंगे।

8-एटा से जसराना मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, सभी प्रकार के वाहन अलीगढ-कानपुर एनएच-34 से कुरावली, अरॉव, शिकोहाबाद होत हुए फिरोजाबाद आयेंगे।

9- इटावा कानपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन शिकोहाबाद में मैनपुरी चौराहा एटा चौराहा की ओर प्रतिबन्धित रहेगे, सीधे पुल के ऊपर से फिरोजाबाद की तरफ जायेंगे।

10-बटेश्वर पुल आगरा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन नसीरपुर मार्ग की सीमा में प्रतिबन्धित रहेंगे।

11-शिकाहाबाद व नसीरपुर की तरफ से बटेश्वर मार्ग की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

12-सिरसागंज की तरफ से नानेमऊ पुलिया होकर नसीरपुर रोड़ पर जाने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया