फिरोजाबाद। एक माह से ज्यादा हुई गर्मी की छुट्टी के बाद अधिकांश स्कूल खुल गये। शनिवार होने के कारण स्कूलों में बच्चे कम पहुंचे। वहीं विद्यालय खुलने के बाद स्कूलों में रौनक लौट आई। बच्चे अपने सहपाठियों से मिलकर खुश नजर आए। वहीं आर के इंटर कॉलेज कोटला में नवीन सत्र के पहले दिन हवन-पूजन कर ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
शनिवार को आर के इंटर कॉलेज कोटला में नवीन सत्र के प्रथम दिन विद्यालय खुलने पर स्कूल प्रांगण में शिक्षकों ने बच्चों के साथ हवन-पूजन कर विद्या की देवी मॉ सरस्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र प्रसाद, हरेन्द्र पाल सिंह, अरविन्द शर्मा, सुरेश मिश्रा, राजकुमार, द्वारकाधीश तिवारी, मनोज शर्मा, प्रमोद कुमार चौरसिया, विनोद कुमार यादव, डॉ जयदेव यादव, नीरजा सिंह, नीलम सिंह, गोपाल कृष्ण सिंह, कन्हैयालाल गौतम, सत्य प्रकाश, नीरज कुमार, हेमंत उपाध्याय, अजय मिश्रा, ऋषि सिंह, महादेव सिंह, श्याम गुप्ता, संजय पांडे आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh