फिरोजाबाद। महापौर एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग व सक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रंण हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान वार्ड न.ं 5 सरजीवन नगर में चलाया गया।
शनिवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने वार्ड संख्या 5 सरजीवन नगर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कराये जा रहे सफाई कार्य, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम, फॉगिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जलकल विभाग, निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 234