एक बच्चा सूरज उम्र करीब 14 वर्ष पुत्र श्यामबाबू निवासी रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र टूण्ड़ला दिनाँक 30-06-2023 की सायं करीब 04.00 बजे घर के सामने स्थित रेलवे कम्पनी बाग ग्राउंड़ में खेलने गया था अभी तक वापस घर नहीं लौटा है । परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना टूण्ड़ला पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा को खोजने के प्रयास किये जा रहे हैं । यदि किसी सज्जन को उपरोक्त बच्चे के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया जनपद पुलिस के निम्न नम्बरों 9454401255, 9454403379, 7839859141 या ड़ायल-112 पर कॉल कर सूचित करने का कष्ट करें ।
About Author
Post Views: 519