मैक्स व ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के गाँव धातरी के पास ट्रक व मैक्स की टक्कर से मैक्स में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मैक्स सवार सभी श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा करके भिंड मध्यप्रदेश लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हुए। जिला भिंड मध्यप्रदेश के गांव बिलहरा से एक परिवार व गांव के लोगों के साथ दर्जन से अधिक लोग गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए आए हुए थे। सभी श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह लौटकर अपने गांव जा रहे थे। उनकी मैक्स सिरसागंज के गांव धातरी के पास पहुची ही थी कि, तभी एक ट्रक से टकराकर उलझ गई। फसी मैक्स को ट्रक चालक ने झटके दिए जिसके चलते मैक्स पलट गई। हादसे में मैक्स में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जबकि 13 लोगों को शिकोहाबाद के अस्पताल भेज दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh