फ़िरोज़ाबाद के नासिया जी जैन मंदिर वर्षायोग कमेटी के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, इस दौरान जैन मुनि श्री अमित महाराज ने बताया है इस बार वर्षायोग में विज्ञान की तर्ज पर होगा धर्म ध्यान,

वीओ -शनिबार की दोपहर फ़िरोज़ाबाद के नासिया जैन मंदिर परिसर वर्षायोग कमेटी के तत्त्वधान में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, इस दौरान जैन मुनि श्री अमित सागर महाराज ने पत्रकारों को बताया है इस बार वर्षायोग का समय अवधि साढ़े चार माह है और इस बार विज्ञानं की तर्ज पर धर्म ध्यान होगा और कई बड़े धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, और देश विदेश के धर्म अनुयायी भी पधार रहे है,इस दौरान बताया है जैन मुनि श्री अमित सागर महाराज संघ का फ़िरोज़ाबाद में चौथा वर्षायोग है,,इस मोके कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh