फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् संस्कृति शाखा के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छह दिवसीय निःशुल्क कत्थक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय वित्त सचिव प्रवीन गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग, जिला समन्वयक अमित गुप्ता, संस्कृति शाखा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक ध्रुव कांत सिंह एवं प्रशिक्षिका तनिष्का सक्सेना द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन कर किया गया। शिविर के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं के द्वारा अपनी परम्परागत भारतीय शैली में गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं भारतीय संस्कृृति के अनुरूप बालिकाओं ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर प्रवीन गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद् सदैव ही व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य अपनी भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की भावना को जागृत कर राष्ट्र निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देना है। राहुल गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद् के द्वारा राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक जागृति से ओत-प्रोत समय समय पर संस्कार से आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह कत्थक प्रशिक्षण शिविर भी इसका एक उदाहरण है, जो कि नगर में प्रथम बार आयोजित किया गया। कत्थक प्रशिक्षिका तनिष्का सक्सेना का शाखा के पदाधिकारियों ने अभिनंदन पत्र एवं भगवान गणेश की प्रतिमा को भेंटकर सम्मानित किया गया। कत्थक प्रशिक्षिका तनिष्का सक्सेना ने कहा कि आज इस शिविर के समापन समारोह में अपने को गर्व अनुभूति करती हूं कि मुझे नगर अपनी परम्परागत भारतीय संस्कृति के अनुरूप कत्थक नृत्य शैली का 80 बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए में संस्कृति शाखा फिरोजाबाद की सदैव आभारी रहूंगी। शिविर में प्रतिभागी 80 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक ध्रुव कांत सिंह द्वारा किया गया। शिविर में समाजसेवी जयंती प्रसाद मित्तल, प्रांतीय जनसम्पर्क प्रमुख शैलेष अग्रवाल, विशाल सक्सेना, पीयूष अग्रवाल, मोहित गर्ग, सौरभ वर्मा, अखिल गुप्ता, आशीष गुप्ता, ममता गर्ग, अंशू गर्ग, मोनिका अग्रवाल, नीरु सिंह, अंशू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh