फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी से जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयोें की अवस्थापना सुविधाऐं व शैक्षिक गुणवत्ता के बारें में जानकारी प्राप्त की। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित शैक्षिक कार्याें के प्रगति के बारें में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेंजेटेशन प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाए और किसी भी स्थिति में हमारे विद्यालय के बच्चें कॉन्वेन्ट विद्यालय से कम नही रहने चाहिए। इसके लिए उन्होने अभी तक 264 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जाने को और अधिक बढाया जाए और चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास संचालित करने की व्यवस्था की जाए। उन्होने परिषदीय विद्यालय के सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयक, एआरपी सहित सभी को टीम भावना के साथ काम करने के निर्दंेश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि न्याय पंचायत स्तर पर एस्ट्रोनोमी लैब स्थापित की जाए और बच्चोें में एक्स्ट्रा एक्टिविटी के लिए छात्र-छात्राओं में डिबेट कम्पीटीशन, लेख प्रतियोगिताऐं कराए जाने के आदि निर्दंेश दिए। उन्होने बीएसए को यह भी निर्देश दिए कि वह प्रत्येक विकास खण्ड में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजंें, ताकि विकास खण्ड स्तर पर ही स्थानीय बेटियों को सभी सुविधाओं के साथ शिक्षा प्राप्त हो। बैठक केे दौरान शैक्षिक सत्र 2022-23 में दिव्यांग सशक्तिकरण हेतु किए गए कार्याें हेतु हम है समर्थ पुस्तक का विमोचन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय, डीएसओ स्वीटी सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप, परियोजना अधिकारी सहित सभी खण्ड शिक्षाधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी न0पालिका, नगर पंचायत सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh