फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो कार आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है, जिसमे चार लोगो की मौत हुयी जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुये,
शुक्रबार की दोपहर लखनऊ एक्सप्रेस बे जबरदस्त तरीखे से दो कारे इस कदर टकराई की की तीन लोगो की मोके पर मौत हो गयी चौथे घायल ने अस्पताल आते समय दम तोड़ दिया, मृतको में एक महिला भी शामिल है,मृतको की सख्या 4 हुयी है, जबकि 7 लोग घायल है जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया सियाज कार 7 लोग सवार थे, जो लखनऊ से देहली जा रहे थे, वही सफारी कार सवार नॉएडा की तरफ आ रही थीं, सियाज कार असतुलित होकर दूसरी साइड पर पहुंच और सफारी कार से टकरा गयी, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है
About Author
Post Views: 231